हल्द्वानी: भारी बारिश से नदी- नाले उफान पर ,पुलिस ने जारी की एडवाइजरी ,देखें Video

हल्द्वानी। मौसम विभाग द्वारा आज अत्यधिक भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर तीव्र गर्जन के होने की चेतावनी दी गई है। नैनीताल पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए अपील की है कि सम्मानित जनता,यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि आप जनपद नैनीताल आगमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने का कष्ट करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें।
किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई।
जनपद के समस्त अधिकारी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पुलिस आपदा प्रबंधन टीम एवं SDRF टीम को मय आपदा उपकरणों के अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 मैं संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
IDHaldwani Gola barrage Kathgodam Date:-9/07/2022 Rainfall in MM: 140MM 6.00 to 9:00 Am) TIME 10 Am
- River : Gola River
- Place:- Kathgodam
- Level:- 502.12M D/Stream
- Trend:- Increase
- Alarm Level:- 503.97M D/S
- Danger Level:- 504.97M D/S
- Pond Level:- 510.75 M
- Discharge U/S:- 1639.00 Cusec
मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद व आसपास के इलाकों में भारी मूसलाधार बरसात शुरू हो गई है सुबह से हो रही बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है जगह-जगह जलभराव और लोगों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया है नगर निगम के नाले और नहर सफाई के दावे फेल साबित हुए हैं लोगों को इस बारिश में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
हल्द्वानी। मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते मैदानी इलाकों के नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं। हल्द्वानी का रकसिया नाला उफान पर है, रकसिया नाले के उफान पर होने से आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन ने बारिश में नदी व नालों के पास ना जाने की अपील की है।
नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने आज़ जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरफ, और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है, इसके अलावा भूस्खलन वाली जगहों को चिन्हित कर जेसीबी तैनात की गयी है।
पहाड़ों पर पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बरसात से जहां पहाड़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तो वहीं कई जगह पर बलवा गिरने की घटना सामने आई है।
पहाड़ों पर मलबा आने आंतरिक मार्ग बंद हो चुके हैं तो वही पिथौरागढ़ जनपद के थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग में बला और मिर्थी के बीच दवालीगाड पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से थल मुंसियारी मोटर मार्ग बंद हो गया है जिसके दोनों तरफ यात्री फंसे हुए हैं। वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुका है मगर लोग जान जोखिम डाल पैदल पुल से गुजर रहे हैं जो कभी भी हादसा हो सकता है। यहां तक कि पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से कई क्षेत्रों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। यहां तक कि दोनों तरफ पर्यटक को की वाहन भी फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी लेकिन अभी तक जिला प्रशासन भी मौके पर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात से हो रही बरसात के चलते पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें