हल्द्वानी – सामान्य प्रेक्षक ने चुनाव कार्यालय में किया कन्ट्रोल रूम, एमसीसी और एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने बुधवार को एमबीपीजी कालेज चुनाव कार्यालय में कन्ट्रोल रूम, एम.सी.सी कक्ष एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया।
Haldwani News: सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने बुधवार को एमबीपीजी कालेज चुनाव कार्यालय में कन्ट्रोल रूम, एम.सी.सी कक्ष एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। कन्ट्रोल कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्हांने ड्यूटी में तैनात कार्मिकों से कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की जानकारी के साथ ही एमसीएमसी कक्ष में तैनात कार्मिकां से सोशल मीडिया की मानिटरिंग की जानकारी ली।
सोशल मीडिया की टीमों द्वारा बताया गया कि प्रत्याशियों के इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में कोई भी शिकायत या सूचना किसी भी के द्वारा दी जाती है उन समस्याओं का समाधान त्वरित किया जाए।
इसके पश्चात सामान्य प्रेक्षक ने सभी विधान सभाओं के EVM Commisioning स्ट्रांगरूम में गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसरों को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें