हल्द्वानी- वन कर्मियों ने रोपे पौधें , धरा को हरा भरा रखने का आह्वान

Haldwani News: तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के वन कर्मियों ने गौला नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से धरा को हरा भरा रखने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण की अपील की।
बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी संदीप कुमार, उपप्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार जोशी एवम वनक्षेत्राधिकारी गौला चन्दन सिंह अधिकारी के दिशा निर्देशन में वन महोत्सव सप्ताह के तत्वावधान में गौला रेंज के अंतर्गत बीट संख्या 11 एवम वन परिसर गौलाढांग में वृक्षारोपण किया गया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन कर्मियों के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीणों एवम वन गुर्जरों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस दौरान वन कर्मियों द्वारा स्थानीय नागरिकों से रोपित किये गए पाखड़, आंवला, हल्दू, शीशम, जामुन, बेल, अमरूद आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों के संरक्षण हेतु जन सहयोग की अपील की ।
कार्यक्रम के दौरान वनक्षेत्राधिकारी गौला चन्दन सिंह अधिकारी ने वृक्षारोपण से होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए कहा कि हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए, साथ ही उनका संरक्षण भी करना चाहिए ।
कार्यक्रम में उपराजिक पंकज शर्मा, नैन सिंह नेगी, वन दरोगा दीप चन्द्र आर्या, भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी भुवन चन्द्र तिवारी, नीरज रावत, राजेन्द्र पालीवाल, देवेन्द्र मेहरा, वर्षा रोपण रक्षक त्रिलोक सिंह रावत , गौरव सिंह, दीपक सिंह, विक्रम सिंह, भुवन चन्द्र जोशी के अतिरिक्त स्थानीय निवासी एवम वन गूजरों ने प्रतिभाग किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें