हल्द्वानी – सात किलो चरस के साथ पांच नशे के सौदागर गिरफ्तार
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 7 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ पांच नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है
पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई में 5 किलो 457 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
खन्स्यूं पुलिस और ANTF कुमायूं रेंज की संयुक्त टीम ने ग्राम सियाली से ग्राम चमोली जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल (यूके04 एएल 7260) को रोककर तस्करों महेन्द्र चिलवाल (34 वर्ष) और बच्ची सिंह चिलवाल (40 वर्ष) से यह चरस बरामद की। दोनों के खिलाफ थाना खन्स्यूं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई में एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने कार (यूके04एएफ 9084) से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट (45 वर्ष), सूरज प्रकाश (45 वर्ष), और मोहम्मद सारिक अंसारी (22 वर्ष) शामिल हैं। उनके खिलाफ चोरगलिया थाने में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में खन्स्यूं पुलिस और एएनटीएफ कुमायूं रेंज टीम: एसआई विजय पाल सिंह, विपिन चंद्र जोशी और अन्य। एसओजी और चोरगलिया पुलिस टीम: एसआई संजीत राठौड़, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
किसी भी हालत में नहीं बख्शे जायेंगे नशे के सौदागर
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी पुलिस थाना- चौकियों में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद भर में अभियान चलाया जा रहा है, नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें