हल्द्वानी – नशे में चूर पापा की परियों ने काटा बवाल ,दौड़ाई कार बग्घी को मारी टक्कर

Haldwani News: शहर में पापा के परियों का हंगामा इससे पहले भी कई बार देखने को मिल चुका है लेकिन इस बार जो हुआ उसे देख और सुनकर हर कोई हैरान रह गया। विजयदशमी नशे में टल्ली कार सवार युवतियों ने बग्घी वालों को टक्कर मार दी। इस दौरान बग्गी बीच सड़क पर पलट गई। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। इस दौरान सड़क पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने कार को सीज कर दिया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि चारों युवतियां रुद्रपुर की थी, जिनका चालान काटकर उन्हें छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रामपुर रोड पर कार पर सवार दो युवतियां हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थीं। तभी गन्ना सेंटर के पास कार ने एक बग्घी को टक्कर मार दी। हादसे में बग्घी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। लोगों ने कार सवार दो युवक और दो युवतियों को रोक दिया। रोकने पर युवतियों ने गाली देना शुरू कर दिया।इसकी सूचना टीपीनगर पुलिस चौकी को दी। टीपीनगर चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है। चारों का मेडिकल कराया गया है। चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि रुद्रपुर निवासी चारों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया है।











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें