हल्द्वानी – कारपेंटर ने घर में युवती के साथ की छेड़खानी
Haldwani News – हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां घर में करने आए कारपेंटर ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। उसने घर में अकेली युवती के साथ अश्लीलता की। उसे डरा कर फूल मांगा और इंस्टाग्राम आईडी भी ले ली। वह यह कहकर मौके से भाग गया कि जल्द ही दोबारा मिलेगा। पीड़िता के भाई की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी कारपेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
काठगोदाम थानाक्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, रविवार को चम्बलपुल स्थित फर्नीचर की दुकान का कारीगर अयान उनके घर लकड़ी का काम करने आया था। घर में उस समय उनकी 18 वर्षीय बहन अकेली थी। आरोप है कि कारीगर ने पहले डराते हुए उनकी बहन से इंस्टाग्राम आईडी और एक गुलाब का फूल मांगा।
इसके बाद छेड़छाड़ करते हुए दोबारा आने की बात कहकर फरार हो गया। शाम को जब परिजन घर लौटे तो युवती ने पूरी बात बताई। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अयान पुत्र शरीफ अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें