Earthquake: उत्तराखंड में तेज भूकंप के झटके, इन जिलों में डोली धरती
Earthquake in Uttarakhand – घरों से बाहर निकले लोग
Pithoragarh News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए वहीं चंपावत जिले में भी डोली धरती।
पिथौरागढ़ में सुबह 4 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, इससे लोगों में अफरा-तफरी फैल गई और वे कड़ाके की ठंड के बीच घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर दौड़े। करीब 15 सेकंड बाद भूकंप शांत होने से लोगों को राहत मिली।
पिथौरागढ़ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि नेपाल भूकंप का केंद्र था, इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी। जिले में इससे कहीं भी नुकसान नहीं हुआ। बताया कि चंपावत सहित अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए।
चंपावत जिले में भी भूकंप का झटका
चम्पावत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह 3.59 बजे भूकंप के झटके आए। चम्पावत में रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 4.8 रही। 10 किलोमीटर गहराई के इस भूकंप का केंद्र नेपाल का जुम्ला अंचल रहा। चम्पावत जिले में भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। इधर अल्मोड़ा जिले में भी भूकंप का झटका महसूस किए जाने की सूचना आ रही है। फिलहाल प्रदेश के किसी भी जिले में भूकंप से किसी भी तरह के जान -माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) और यूनाइटेड स्टेट्स ज्योलॉजिकल सर्वे (USGS) ने नेपाल में भूकंप आने की पुष्टि की। साथ ही जानकारी दी कि इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जाल माल का नुकसान की खबर अभी नहीं आयी है, लेकिन भूकंप के झटके सहने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि अब से पहले साल 2023 में नेपाल में ही आए भूकंप ने 70 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। पहाड़ी देश नेपाल में भूकंप का आना आम बात है। 17 और 19 दिसंबर को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।19 दिसंबर को नेपाल के पार्शे से 16 किलोमीटर दूरी पर 4.2 और 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर दूरी पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें