चंपावत: रजत जयंती पर जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित , लोहाघाट की टीम विजेता
Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय चंपावत के तत्वावधान में, उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में जिला स्तरीय फुटबॉल (अंडर-17, बालक वर्ग) प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा रहीं, जिन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया तथा सभी खिलाड़ियों को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया ने बताया कि फाइनल मुकाबला लोहाघाट और बनबसा की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद लोहाघाट की टीम ने 4–3 से विजय प्राप्त की।
निर्णायक मंडल में रोहन बिष्ट एवं सौरभ बोहरा शामिल रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल प्रशिक्षक पवनेश पाटनी, रन बहादुर मल, नितिन ढेक, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे, क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल, हीरा, दीपक एवं राकेश का विशेष सहयोग रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



