धर्म प्रवाह: देवरहा बाबा आश्रम पहुंचे सत्य साधक गुरुजी , दर्शन कर लोकमंगल की कामना
सरयू नदी के किनारे मईल गांव में स्थित है देवरहा बाबा का आश्रम
देवरिया। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी अपनी धर्मयात्रा के तहत उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद स्थित देवरहा बाबा आश्रम पहुंचे। यहां पर गुरुजी ने भक्तजनों के साथ सिद्ध महायोगी देवरहा बाबा के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर लोक-मंगल की कामना की।
इस अवसर पर सत्य साधक गुरुजी ने कहा कि भारत की पावन भूमि ऋषि मुनियों की तपोस्थली रही है यहां के संत,- योगियों की भक्ति और सिद्धियों के सामने देवता भी नतमस्तक रहे हैं। गुरु जी ने बताया देवरिया में भी एक ऐसे ही सिद्ध महायोगी थे, जिनको देवरहा बाबा ने नाम से आज भी जाना जाता है। जिन्हें अनेक तरह की सिद्धियां प्राप्त थीं। वह लोगों के मन की बात जान लेते थे और पानी पर भी चलते थे। देश-विदेश के अनेक बड़े राजनेता, नौकरशाह बाबा के पास आशीर्वाद लेने आते थे। उनके चमत्कारों की अनेक कहानियां हैं।
उन्होंने बताया सरयू नदी के किनारे स्थित अपने आश्रम में बने मचान से बाबा भक्तों को दर्शन देते थे।
देवरिया जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर सरयू नदी के किनारे मईल गांव में बाबा का आश्रम है। सरयू के दियारा क्षेत्र में रहने के चलते उनका नाम देवरहा बाबा हो गया।
गुरु जी ने कहा देवरहा बाबा जीवन पर्यंत जीव मात्र के कल्याण के लिए कार्य करते रहे।
इस अवसर पर गुरु जी के परम शिष्य सुभाष पाठक ,विनोद तिवारी समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें