देहरादून – शासन ने इस विभाग में किए बड़े पैमाने पर तबादले , कई जिलों के बदले अधिकारी

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए चार जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। जिनमें उधम सिंह नगर , हरिद्वार ,उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिला शामिल है। इसके अलावा जनपदीय प्रवर्तन दल में भी एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।
जारी किए गए आदेश के अनुसार राजीव सिंह चौहान को उधम सिंह नगर जिले का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है ।
पवन कुमार सिंह को पिथौरागढ़ का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है , फिलहाल वह हरिद्वार जिले में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे। वहीं संजय कुमार को उत्तरकाशी का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है, अब तक वह संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के कार्यालय में सम्बद्ध थे।
इसके अलावा नाथूराम जोशी को जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक नाथूराम जोशी उधम सिंह नगर जिले में जिला आबकारी अधिकारी की अहम जिम्मेदारी देख रहे थे।
वहीं हरीश जोशी को हरिद्वार का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है , हरीश जोशी फिलहाल पिथौरागढ़ में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे।

उत्तराखंड आबकारी विभाग में तबादले
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें