देहरादून – शासन ने इन आईएएस अधिकारी को सौंपी अहम जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान के 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण में हिस्सा लेने की वजह से आईएएस बंशीधर तिवारी को डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती को अग्रिम आदेशों अथवा नियमिति पदोन्नति तक (जो भी पहले हो) निदेशक प्रभारी माध्यमिक शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा अपर शिक्षा निदेशक सीमैट अजय कुमार नौडियाल को अग्रिम आदेशों अथवा नियमिति पदोन्नति तक (जो भी पहले हो) निदेशक प्रारभिंक शिक्षा का प्रभार सौंपा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें