देहरादून – सीएम धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर दी बधाई, कही यह बात

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली शानदार विजय पर समस्त केदारनाथवासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा, अथक परिश्रम और जनता जनार्दन का राज्य एवं केंद्र सरकार की नीतियों पर अपार विश्वास का प्रतीक है। वहीं, इस अभूतपूर्व सफलता के लिए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही भाजपा प्रदेश में विकास, सुशासन और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।
सीएम ने कहा कि केदारनाथ में नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के प्रतिनिधित्व में हम सभी शैला रानी के सपनों व सभी क्षेत्रवासियों की उम्मीदों के अनुरूप सशक्त और समृद्ध केदारनाथ विधानसभा के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके अतिरिक्त कहा कि यह जीत विपक्ष की झूठी राजनीति और भ्रामक प्रचार के खिलाफ जनता के विवेक और सत्य की विजय भी है।
सीएम ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम का जो नव निर्माण और विकास किया ये उसकी जीत है , सीएम ने इसे विकास, राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया।
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम और क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का कार्य किया, लेकिन जनता ने उनके एजेंडे को नकार दिया। सीएम धामी ने कहा कि हम अंतिम छोर तक मौजूद व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मातृशक्ति को जीत का धन्यवाद किया। सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या, बदरीनाथ को लेकर व्यंग्य करते थे, जनता ने उनको करारा तमाचा मारा है। सीएम धामी ने इस मौके पर महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को मिली जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी। गौरतलब है कि केदारनाथ सीट से बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का निधन हो गया था। इस कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें