पिथौरागढ़ – सेना भर्ती रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़ , डीएम ने जारी की यह बड़ी अपडेट
Pithoragarh News-
पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। भर्ती के लिए यूपी व अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेनों के माध्यम से हल्द्वानी और काठगोदाम पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको आगे जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। इसके चलते हल्द्वानी और टनकपुर रोडवेज स्टेशन पर युवाओं की भीड़ उमड़ी पड़ी है।
भर्ती रैली को लेकर डीएम ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना
सेना भर्ती को लेकर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है दिनांक 12.11.2024 से 27.11.2024 के दौरान जनपद मुख्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित की जा रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में भीड़ की संभावना को देखते हुए, पिथौरागढ़ जिलाधिकारी द्वारा यह पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार, 20.11.2024 से 23.11.2024 के बीच उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के अभ्यर्थियों की भारी संख्या में उपस्थिति की संभावना है। 111 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) कुमाऊं के कमान अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए दानपुर, बिहार में स्थगित हुई भर्ती रैली अब 26.11.2024 से 01.12.2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
इसलिए, जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को सूचित करने का निर्देश दिया है कि वे चाहें तो इस रैली में भाग लेने के लिए दानपुर, बिहार जा सकते हैं। संबंधित विभागों से इस सूचना को उचित माध्यम से प्रसारित करने का अनुरोध किया गया है ताकि उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार निर्णय ले सकें।
वहीं टनकपुर के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया की टनकपुर में युवाओं की अच्छी खासी भीड़ जमा है। वे पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए मारामारी पर उतारू हैं। उनके लिए अतिरिक्ति बसों का प्रबंध किया गया है। वहीं उन्होंने बताया है कि पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर टनकपुर में फंसे यूपी के युवाओं को बिहार के दानपुर में 26 नवम्बर से 01 दिसंबर तक आयोजित होने वाली भर्ती की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए ककराली गेट में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। जिसके बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।
हल्द्वानी में आज भी उमड़ी युवाओं की भीड़
सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी हल्द्वानी में यूपी से भारी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं।
हल्द्वानी बस स्टेशन पर आर्मी भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने पिथौरागढ़ के लिए बसें न मिलने पर जमकर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों का हंगामा देख प्रशासन को फोर्स बुलानी पड़ी। अभ्यर्थियों ने बस संचालकों पर अधिक किराया वसूलने का भी आरोप लगाया। इसके बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजयेपी और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला। दोपहर तक रोडवेज और कुमाऊं मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन की 34 बसों से युवाओं को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया। इसके बाद भी सैकड़ों की संख्या में युवाओं का आने का सिलसिला जारी है।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि पिथौरागढ़ में आर्मी की टेरिटोरियल भर्ती में भाग लेने के लिए सोमवार को काफी संख्या अभ्यर्थी काठगोदाम और हल्द्वानी स्टेशन पहुंचे। इनके लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है। और भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 27 नवंबर तक पिथौरागढ़ में आर्मी की भर्ती होनी है। इसके लिए कई राज्यों के युवा भर्ती में शामिल होने पहुंच रहे हैं। हल्द्वानी और काठगोदाम कुमाऊं मंडल का आखिरी स्टेशन होने के कारण आगे का सफर बस और अन्य वाहनों से किया जाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें