Uttarakhand news : उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके से डोली धरती, यहां रहा केंद्र

जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई
बागेश्वर । उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप आया है। भूकंप का केंंद्र बागेश्वर जिला रहा। इसकी तीव्रता 2.8 रिक्टेयर मापी गई है। इससे लोगों में दहशत फैल गई।
शनिवार को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके दोपहर करीब सवा बारह बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है।
हालांकि तीव्रता कम होने से अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया। लेकिन जिस किसी ने भी भूकंप के झटके महसूस किए, वह दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आया। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
पांच पर्वतीय जिले अति संवेदनशील
उत्तराखंड भूकंप को लेकर संवेदनशील राज्य है। इसके पांच जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। इन जिलों में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।Earthquake in Uttarakhand , Earthquake in Bageshwar
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें