Uttarakhand- (Big News): CBI ने रिश्वत लेते कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को दबोचा

Dehradun News: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी है इसी बीच प्रदेश की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां गुरूवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने गढ़ी कैंट बोर्ड से दो अधिकारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के दस्तावेजों के काम को लेकर में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिस पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीबीआई की छापेमारी से बोर्ड में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक
शिकायतकर्ता के द्वारा सीबीआई को शिकायत की गई थी कि यहां दफ्तर में तैनात एक व्यक्ति रमन कुमार अग्रवाल उससे काम की एवज में 25,000 रुपए रिश्वत मांग रहा है। कार्यालय अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को भी CBI ने हिरासत में लिया है।
रमन कुमार अग्रवाल की ओर से सीबीआई को बताया गया कि उसने यह रिश्वत कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के कहने पर ली है बताया जा रहा है कि इसी के आधार पर सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया। वहीं कैंट कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है। साथ ही सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही शिकायत कर्ता ने पैसे दिए वैसे ही सीबीआई पहुंच गई। सीबीआई को देख रमन कुमार ने पैसे नीचे फेंक दिए। जिसके बाद सीबीआई पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है उसने रिश्वत की रकम कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के कहने पर शिकायतकर्ता से मांगी थी। फिलहाल, सीबीआई दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें