Uttarakhand : आंगन में खेल रही बच्ची के अपहरण का प्रयास , आरोपी फेरीवाला गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में घर के आंगन में खेल रही नाबालिग बच्ची के अपहरण के प्रयास की खबर सामने आई है बताया कि शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी फेरी वाले को दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी नशे का लती बताया जा रहा है। पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
बुधवार को अपहरण कांड का खुलासा करते हुए सीओ एवं आईपीएस प्रशिक्षु निहारिका तोमर ने बताया कि 21 मई को आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी की रहने वाली शीला बढ़ई ने सूचना दी थी कि उसकी दोनों बेटियां घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक 35 वर्षीय अज्ञात युवक ने उसकी छोटी बेटी का मुंह दबाकर अपहरण कर भागने की कोशिश करने लगा। बड़ी बेटी द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग ने दौड़ कर आरोपी को दबोच लिया था और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
सीओ ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम परवेश निवासी प्रीत विहार कॉलोनी रुद्रपुर बताया। बताया कि वह नशे का लती है और फेरी लगाकर नशे की पूर्ति करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि गर्मी के मौसम मे रोड पर भीड़भाड़ कम रहती है अतः अपने छोटे बच्चो को घर से बाहर अपनी निगरानी पर रखते हुए विशेष सतर्कता बरते। तथा अन्जान व संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें