देहरादून- प्रशासन का एक्शन जारी, आज चार प्रमुख पुस्तक भंडार सील

शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला
जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, दुकाने सील
अभिभावकों को विवश कर जबरन सामग्री बेचने, टैक्स चोरी, मांगने पर भी बिल न देने पर डीएम के निर्देश पर संगीन धाराओं में दर्ज हुई थी प्राथमिकी।
जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक
यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार दुकाने सील
स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर हुई थी कार्रवाई
निजी स्कूलों पर जल्द हो सकती है कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई

देहरादून। स्कूली किताबों में अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के चलते देहरादून के चार प्रमुख पुस्तक भण्डारों को सीलकर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इन प्रतिष्ठानों पर पंजीकृत अभियोगों के बावजूद किताबों की बिक्री जारी रहने पर सख्त कदम उठाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार और युनिवर्सल बुक डिपो में औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासन और राज्य कर विभाग की टीम ने स्कूली किताबों में ISNB नंबर और बारकोड की अनुपस्थिति समेत कई अनियमितताएं पाई थीं। इस पर कोतवाली नगर में चार अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें