नैनीताल- जिले के 761 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई और 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
Nainital News: नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट विपिन पंत ने बताया कि आज 761कार्मिकों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसके साथ ही विधान सभा रामनगर के 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। विधान सभा हल्द्वानी में 94, नैनीताल में 232, लालकुआं में 59, भीमताल में 60 और कालाढुंगी में 316 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है।
गौरतलब है की कल विधान सभा रामनगर के 91 कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया था। वहीं कल विधानसभा लालकुआं के 55, कालाढूंगी के 194, भीमताल के 101, नैनीताल के 102, हल्द्वानी के 143 और कालाढूंगी के 205 कार्मिकों को ई डी डी जारी की गई। इसके माध्यम से सारे कार्मिक 19 अप्रैल को मतदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण केंद्र सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें