डीएम का अल्टीमेटम:-कोविड-19 ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
हल्द्वानी 30 मई । जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड-19 में ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की जा रही लापरवाही व उदासीनता को गम्भीरता से लिया है।
उन्होने कहा कि जिले भर के सभी अधिकारी व कर्मचारी जिन्हें कोविड-19 में दायित्व दिये गये हैं, उन्हे पूरी तत्परता एवं निष्ठा के साथ अंजाम दें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होने चेतावनी भरे लहजे मे कहा है कि कुछ एक अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अप्रिय घटनायें हुई है जो कि उचित नही है।
उन्होने बताया कि प्रवासी उत्तराखण्डियों के जनपद मे आने वाले लोगोें को ग्रामीण क्षेत्रों मे ही कोरेन्टीन किया गया है। जिसमे व्यवस्थाओं के लिए अध्यापकों, ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को तैनात किया गया है।
उन्होने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने दायित्योें का टीम भावना के साथ निर्वहन करें किसी भी समस्या के निदान के लिए अपने उच्च अधिकारियों से सम्पर्क करेें तथा आपस मे भी संवाद बनाये रखेें। उन्होने स्पष्ट किया कि हम सब का दायित्व है कि हम इस प्रकार से अपने दायित्यों को अंजाम दें तथा व्यवस्थायें बनाने में सहयोग करें ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। सभी को सुरक्षित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि विगत 25 मई को विकास खण्ड बेतालघाट के प्राथमिक विद्यालय तल्लीसेठी में पांच वर्षीय बच्ची अंजलि की कोरेन्टीन सेन्टर में सांप काटने से मृत्यु हो गई थी इस घटना को जिलाधिकारी द्वारा गम्भीरता से लेते हुये पटवारी राजपाल सिह, ग्राम विकास अधिकारी उमेश जोशी तथा अध्यापक करन सिह के खिलाफ आपदा प्रबन्धन के तहत केस दर्ज कराया गया।
वही कोविड-19 में ड्यूटी पर लगाये गये अधिशासी अभियन्ता सिचाई नैनीताल हरीश चन्द्र सिह भारती द्वारा अवकाश के बाद जिले मे उपस्थित ना होने तथा उच्च अधिकारियों से संवादहीनता बनाये रखने के आरोप मे जिलाधिकारी द्वारा विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें