Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के तेवर तल्ख, कोहरा -शीतलहर व वर्षा की देखें अपडेट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इस शुष्क मौसम के बीच मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक कोहरा ,पाला और शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे पहाड़ों में पाला और मैदान में कोहरे को लेकर शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे यानी 15 और 16 जनवरी को मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। राज्य के पहाड़ी जिलों में पाले और मैदानी इलाकों में शीतलहर लहर के चलते कोल्ड दे की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 16 जनवरी तक इन जिलों में शीतलहर और कोल्ड डे कंडीशन की वजह से लोगों को खासा परेशानी हो सकती है।
17 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 17 जनवरी को पर्वतीय जिलों जैसे रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 19 जनवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। 17 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में कुछ जगह मौसम में बदलाव आने की संभावना है जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा जारी रहेगा।
सुबह और शाम हाड़कंपाने वाली ठंड
देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दो दिनों से कोहरे में कुछ कमी आई है और दिन में धूप खिलने से पारे में इजाफा हुआ है। जिससे फौरी राहत मिली है। हालांकि, सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड बरकरार है।
दो दिन स्कूलों में छुट्टी
कोहरे और शीतलहर को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में 2 दिन 15 और 16 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों में जिलाधिकारी द्वारा अवकाश घोषित किया गया है।
Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand Weather
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें