Uttarakhand Weather : पहाड़ में भारी हिमपात से जनजीवन प्रभावित , बर्फ से ढके कई गांव
Dehradun, Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में पिछले चार दिन से लगातार हुई बारिश बर्फबारी के बाद प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आज से बारिश बर्फबारी में कुछ राहत के आसार हैं हालांकि 2500 मीटर ऊंचाई से अधिक वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों में लगातार बारिश और बर्फबारी से विशेषकर गढ़वाल मंडल में 150 से अधिक गांव में बिजली बाधित हो गई और कई गांवों में पेयजल आपूर्ति भी ठप है।
गंगोत्री व बदरीनाथ हाईवे के साथ ही कई संपर्क मार्ग भी बर्फ के कारण अवरुद्ध हो गए। जिससे कई गांवों का संपर्क भी कट गया है। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर चमोली और उत्तरकाशी जिले में देखने को मिला। उत्तरकाशी में 30 तो चमोली जिले में 56 गांव बर्फ से ढके हैं।
इससे ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी से 50 से अधिक गांवों में बिजली गुल है। वहीं, चमोली में गैरसैंण क्षेत्र में 90 गांव व टिहरी जिले में 25 गांवों की बिजली सुबह से गुल रही। देहरादून के चकराता और आसपास के क्षेत्र में रिकार्ड वर्षा दर्ज की गई।
नैनीताल में ओलावृष्टि से फसल चौपट
नैनीताल । रविवार की दोपहर हुई भारी ओलावृष्टि से भीमताल ब्लॉक के साथ ही नैनीताल जिले के पर्वतीय विकास खंडों में फसल को खासा नुकसान हुआ है। भीमताल ब्लॉक के कई गांवों में खेतों में खड़ी मटर, आलू, प्याज,गेहूं की फसल को भी ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ है। वही बागवानी में लग रहे आडू, पुलम अन्य के फूल गिरने से किसान मायूस हैं। एक और किसान बारिश न होने से मायूस थे। फसल सूख चुकी थी थोड़ा बहुत बची थी बारिश देर से तो हुईं। ओले गिरने से किसानों की बची फसल लगभग समाप्त हो गई है। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार व विभागीय अधिकारियों से कस्तकारों को नुकसान का मुआयना करा कर उचित मुआवजा देने की माग की है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 04 मार्च सोमवार को प्रदेश के 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में 7 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा जिसके चलते पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है वही मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
हिमस्खलन की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। जिसको देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेज कर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस पत्र में बताया गया है कि डीजीआरआई चंडीगढ़ की ओर से प्रदेश के 2500 मीटर से की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन और चार मार्च को बर्फबारी हो सकती है। चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी को खतरे के लेवल 4 में रखा गया है।
परिचालन केंद्र की ओर से बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें