उत्तराखंड- यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर , टापू में फंसे 12 लोगों को SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया , Video

Dehradun News: भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। देहरादून जिले के विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत यमुना का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में 12 लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्राप्त समाचार के मुताबिक पुलिस चौकी डाकपत्थर ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि डाकपत्थर में यमुना पुल नम्बर 01 के नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू पर कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिनका निकाला जाना अति आवश्यक है। इस सूचना पर अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के साथ एसडीआरएफ की टीम उपकरणों पहुंची। इसके बाद टीम ने नदी में दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे और नदी के किनारे रहे लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये लोग अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण टापू में फंस गए थे। एसडीआरएफ ने राफ्ट के माध्यम से इन 12 लोगों को सकुशल निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों में 22 वर्षीय ताराचंद पुत्र हरगोविंद और उसकी पत्नी साधना ,राकेश, देवेंद्र, पायल, 3 वर्षीय पूजा, ढाई वर्षीय शिवानी, विकास,चंचल, साजना, मुकेश और भोला के नाम शामिल हैं।
रेसक्यू टीम में एएसआई सुरेश तोमर, मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह, आरक्षी विक्रम सिंह, अमीचंद, मनु धीमान शामिल रहेे।











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें