Uttarakhand Weather Weekly: (17-23 मार्च 2025): प्रदेश के सभी 13 जिलों का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान यहां जानिए

देहरादून। Weekly Weather Forecast Uttarakhand (17- 23 March): साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इस सप्ताह पर्वतीय राज्यों में हल्की बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है वहीं ,मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। कुल मिलाकर इस सप्ताह पहाड़ों में छिटपुट बारिश के अलावा मौसम पूरी तरह शुष्क रहने वाला है ,जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड-
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह ने उत्तराखंड राज्य के लिए साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, आईए जानते हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम।
17 मार्च सोमवार को उत्तराखंड राज्य के तीन जिलों चमोली ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं ,ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी हो सकती है बाकी अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
18 मार्च मंगलवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
19 मार्च बुधवार को उत्तराखंड राज्य के तीन जिलों उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
20 मार्च वृहस्पतिवार को उत्तराखंड राज्य के चार जिलों उत्तरकाशी ,चमोली रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है ,अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
21 मार्च शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के 5 जिलों उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है बाकी अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
22 और 23 मार्च (शनिवार , रविवार) को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया है कि 17 मार्च से लेकर 23 मार्च तक प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और उच्च हिमालय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के अलावा प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है ,उन्होंने बताया इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Weekly Weather Forecast Uttarakhand (17-23 March 2025)



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें