Uttarakhand Weather : उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज पांच पर्वतीय जिलों में तेज बारिश ,IMD Alert जारी
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today- उत्तराखंड में मानसूनी बरसात का क्रम लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में देहरादून,नैनीताल,पिथौरागढ़ , हरिद्वार और पौड़ी जिले के अलग-अलग स्थानों में अच्छी बारिश दर्ज हुई। सबसे अधिक वर्षा मोहकमपुर में 55 मिमी रिकॉर्ड हुई वहीं नैनीताल जिले के हल्द्वानी , नैनीताल , ज्योलिकोट , कालाढूंगी सहित तमाम इलाकों में बारिश से देवखड़ी और रकसिया सहित तमाम नाले उफान पर आ गए। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सोमवार को राज्य के पर्वतीय जनपदों में झमाझम बारिश की संभावना है जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से तेज धूप खिलने की संभावना है।
आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज सोमवार 9 सितंबर को राज्य के देहरादून , नैनीताल , बागेश्वर , पिथौरागढ़ और चंपावत में कहीं-कहीं तेज बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। इन पांच जिलों के लिए कहीं कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि चमोली और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में फिलहाल बारिश का क्रम जारी रहेगा वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने से तापमान बढ़ने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें