उत्तराखंड weather: 25 अक्टूबर तक आया मौसम का अपडेट , पहाड़ से मैदान तक ऐसा रहेगा मौसम

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश- बर्फबारी थमने के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों में सुबह शाम जहां अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है वहीं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने के चलते गर्म कपड़े घर में कपड़े निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जो 25 अक्टूबर तक मौसम में कोई खास परिवर्तन आने की संभावना नहीं है 25 अक्टूबर के बाद पहाड़ों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने का सिलसिला शुरू होगा होने के आसार हैं । Uttarakhand Weather Update
22 अक्टूबर को पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 22 अक्टूबर को पर्वतीय जनपदों चमोली , पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश भर में 25 अक्टूबर तक मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है सुबह और शाम तापमान में हल्की गिरावट के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने बताया 25 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। Uttarakhand Weather Update
हिल स्टेशनों में बढ़ने लगी पर्यटकों की आमद
गौर हो कि प्रदेश में बीते दिनों बारिश से ठंड का अहसास होने लगा है साथ ही सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने लगी हैं वहीं मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है जहां सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं वहीं सैलानियों की आमद बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि मानसून सीजन में आपदा से व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. जिसकी भरपाई वो इस त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद लगाए हुए हैं। Uttarakhand Weather Update
तापमान
तापमान की बात करें तो उत्तराखंड में फिलहाल औसत तापमान सुबह के समय 11 डिग्री सेल्सियस दोपहर में 25 डिग्री जबकि शाम को 23 डिग्री और रात को 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update , Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें