Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री पार , भीषण गर्मी से राहत की आई अपडेट
Dehradun, Uttarakhand Weather Update : मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में फिलहाल बारिश के आसार नहीं है हालांकि 21 मई से कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने और बूंदाबांदी से भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले दो दिन और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है मैदानी इलाकों में तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी होने के साथ ही तापमान 42 डिग्री के पार होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने विशेष कर मैदानी इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक धूप में न निकलने की सलाह दी है।
21 मई से मौसम में आंशिक बदलाव के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 मई से राज्य में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और झोंकेदार हवाएं चलने से कुछ राहत की उम्मीद है वहीं पर्वतीय जनपदों में हवाओं के साथ हल्की बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 से 23 मई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में झोंकेदार हवाएं और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट रहेगा।
41 डिग्री तक तापमान पहुंचने के आसार
देहरादून में शुक्रवार को छह साल बाद सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2018 में 26 मई को तापमान 40.7 डिग्री रहा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून में शनिवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की जताई संभावना है यदि ऐसा हुआ तो पिछले दस सालों में यह सबसे अधिक तापमान दर्ज होगा। वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी हिस्सों खासतौर पर देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर के साथ ही पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में और अधिक इजाफा होगा। उन्होने बताया कि मैदानी हिस्सों में हीट स्ट्रोक का खतरा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की सलाह है। Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand Forced
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें