उत्तराखंड मौसम: कल 8 जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट , 6 जिलों में छुट्टी घोषित
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का तेज प्रभाव बरकरार है। राज्य के अधिकांश जनपदों में आज सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने कल 6 जुलाई शनिवार को बड़ी चेतावनी जारी करते हुए राज्य के आठ जनपदों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट वही पांच जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुमाऊँ मंडल के सभी जिलों में कहीं कहीं भारी से भी बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए संबंधित जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में 6 जुलाई शनिवार को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक 6 जुलाई शनिवार को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,चंपावत ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर,अल्मोड़ा , पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी से भी अत्यंत भारी बारिश की संभावना है इन सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून , टिहरी ,उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में छुट्टी घोषित
मौसम विज्ञान की चेतावनी को देखते हुए अभी तक उत्तराखंड राज्य के 6 जिलों में स्कूल -आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित हो चुकी है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
चंपावत जिले में छुट्टी घोषित
चंपावत। जनपद में हो रही लगातार वर्षा व मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर छात्र, छात्राओं व नोनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडे ने शनिवार 06 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बागेश्वर जिले में छुट्टी घोषित
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 05.07.2024 को अपरान्हः 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। तङ्कम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनाँक 06.07.2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।अतः मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनाँक 06.07.2024 (शनिवार) को जनपद बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे।
नैनीताल जिले में छुट्टी घोषित
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में भी भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 05 जुलाई, 2024 को अपरान्ह 02:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 06.07.2024 एवं दिनांक 07.07.2024 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 06.07.2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
पिथौरागढ़ जिले में भी छुट्टी
पिथौरागढ़। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, 6 जुलाई 2024 को जिले में भारी वर्षा की संभावना है। जिसके दृष्टिगत 6 जुलाई को जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश दिए है। डीएम रीना जोशी ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
अल्मोड़ा जिले में भी रहेंगे स्कूल बंद
अल्मोड़ा। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, 6 जुलाई 2024 को जिले में भारी वर्षा की संभावना है, जो जलभराव, त्वरित बाढ़, भूस्खलन, और बोल्डर गिरने जैसी आपदाओं का कारण बन सकती है। स्थानीय प्रशासन ने इन संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं।प्रशासन ने 6 जुलाई को जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगवाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश दिए है। डीएम विनीत तोमर ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
उधम सिंह नगर जिले में भी छुट्टी घोषित
रुद्रपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 05-07-2024 से दिनांक 09-07-2024 तक को जनपद में कहीं कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद में विगत 02 दिनों में 51 मि०मी० एवं 32 मिमी. वर्षा दर्ज की गयी है और अभी वर्षा जारी है, के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 06.07.2024 (शनिवार) को बन्द रहेगा। अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
Uttarakhand Weather Alert Nowcast For Uttarakhand Forced
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें