उत्तराखंड मौसम: करवाचौथ पर पहाड़ से लेकर मैदान तक कैसा रहेगा मौसम , देखें weather update
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज 1 नवंबर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह से ही तापमान में गिरावट आने का सिलसिला शुरू होने से ठंड में बढ़ोतरी के साथ ही नवंबर दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के अलावा 5 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 1 नवंबर बुधवार करवाचौथ पर्व पर उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ ,चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं रिमझिम हल्की वर्षा की संभावना है इसके अलावा 4000 हजार से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आज सुबह का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, दोपहर को 27 ,शाम को 25 जबकि रात को 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पहाड़ों में आज तापमान में हल्की गिरावट आने के अलावा मैदानी इलाकों में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। वहीं करवाचौथ पर देहरादून में चांद 08:06 दिखाई देने की संभावना है।
Uttarakhand Weather Update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक आगामी 5 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर बना रहेगा। बताया कि नवंबर दूसरे सप्ताह से पहाड़ों में आंशिक तौर पर मौसम बदल जाएगा अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद नवंबर दूसरे सप्ताह के आखिर में कड़ाके की ठंड का असर पहाड़ के साथ ही मैदानी इलाकों में भी प्रारंभ होगा।
तापमान
उत्तराखंड में सुबह का औसत तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि दिन में 27 डिग्री सेल्सियस वहीं रात को 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update , Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें