Uttarakhand: विजिलेंस ने अब इस अधिकारी को छह हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
देहरादून (बड़ी खबर)। उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियो के खिलाफ अभियान जारी है ,विजिलेंस एक के बाद एक भ्रष्टाचार्यों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी क्रम में विजिलेंस ने चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक को छह हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ दबोचा। शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत दर्ज कराई गई कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के लिए वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुकेश कोटियाल द्वारा 8,500 रु0 रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें पूर्व में रु0 2500/ उन्हे दे दिये गये थे। शिकायत पर आज 15 अक्टूबर को सतर्कता विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा मुकेश कोटियाल वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून को शिकायतकर्ता से छह हजार रु0 की रिश्वत लेते हुए हुए गिरफ्तार किया गया है । विजिलेंस के द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके आवास की तलाशी ली जा रही है ,अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
घूसखोरी की इस नंबर पर करें शिकायत
एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा अगर कोई भी राज्य सरकार का अधिकारी व कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है तो उसकी तत्काल शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 पर बिना डरे विजिलेंस से करें जिस पर विजिलेंस तत्काल कार्रवाई करेगी। मालूम हो विजिलेंस के द्वारा कई भ्रष्ट अधिकारियों/ कर्मचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें