Uttarakhand: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत , चार गंभीर रूप से घायल
Udham Singh Nagar News ,Road Accident uttarakhand- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां टांडा रोड पर संजय वन के पास बुधवार रात एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को रुद्रपुर निवासी छह युवक हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे रुद्रपुर लौटते समय टांडा जंगल क्षेत्र में संजय वन के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक के अचानक ब्रेक लगाने या उसमें टेल लाइट और रिफ्लेक्टर न होने के कारण यह हादसा हुआ।
वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी युवकों को घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सकों ने कार सवार आवास विकास रुद्रपुर निवासी 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके चार साथियों उमेश भट्ट, कमल, अमन और उमेश सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, विनोद और शशांक सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करते थे। सड़क हादसे की सूचना पर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। इधर घटना के बाद हादसे के शिकार युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें