उत्तराखंड- फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लाखों की ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की में एक कारोबारी के घर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से एक कार, ढाई लाख की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि कोतवाली रुड़की क्षेत्र के इंदिरा विहार कालोनी सुनहरा रोड निवासी खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री के स्वामी सुधीर कुमार जैन के आवास पर आठ फरवरी को स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर गिरोह के पांच सदस्यों ने इनकम टैक्स अधिकारी व कर्मचारी बनकर रेड डाली थी। इनकम टैक्स की इस फर्जी टीम ने कारोबारी का पूरा घर खंगाला था। साथ ही उसके कागजात आदि भी चेक किये थे। गिरोह ने कारोबारी से ठगे थे 20 लाख रुपये
यह लोग कारोबारी को विभाग की बड़ी कार्रवाई का भय दिखाकर घर में रखे 20 लाख रुपये अपने साथ ले गए थे। यह अधिकारी बकायदा मेहमानों की तरह से घर से विदा हुए। दो दिन तक कारोबारी व उसका परिवार सहमा रहा। दो दिन बाद कारोबारी ने इनकम टैक्स विभाग में जाकर कार्रवाई के संबंध में जानकारी की, तो पता चला कि इनकम टैक्स से ऐसी कोई टीम नहीं आई थी।
मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर गिरोह की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लगातार गिरोह की तलाश की गई। जिसके चलते पुलिस टीम गिरोह तब पहुंच गई। फर्जी इनकम टैक्स रेड डालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस टीम पकड़ने कामयाब रही। आरोपितों में सलमान उर्फ समर निवासी खुड्डा नगला, थाना-छपार, मुजफ्फनगर व धीरज निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड, गाजियाबाद, थाना-लोनी, उत्तर प्रदेश हैं। आरोपितों के पास से ढाई लाख रुपये की नकदी, एक एप्पल का मोबाइल जो उन्होंने ठगी के रुपयों से खरीदा था। इसके अलावा एक ग्लांजा कार, इनकम टैक्स की एक मोहर, एक फाइल व कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें