उत्तराखंड- बड़ी खबर , एक पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ,दूसरे का वीडियो वायरल होने पर संस्पेंड

- उत्तराखंड- बड़ी खबर , एक पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ,दूसरे का वीडियो वायरल होने पर संस्पेंड
हरिद्वार। उत्तराखंड विजिलेंस की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , एक पटवारी को किया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
विजिलेंस का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान जारी है
विजिलेंस की टीम ने ठेकेदार से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहे एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रमाणपत्र के लिए 4 हजार की रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस आरोपी के दफ्तर और घर में छापेमारी कर रही है।

सतर्कता अधिष्ठान देहरादून के अनुसार बीती रविवार को हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति द्वारा 1064 एंटी करप्शन पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि यू0पी0सी0एल0 में ठेकेदारी करने के लिये हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए उनके द्वारा हरिद्वार तहसील में ऑनलाईन आवेदक किया था। जिसपर उनके आवेदन पर पटवारी नरेश कुमार सैनी निवासी-सैनीपुरम कॉलोनी, शेरपुर, हरिद्वार रोड़ रूड़की, जनपद हरिद्वार, हाल तैनाती लेखपाल, तहसील हरिद्वार
द्वारा उसमे जांच पत्र लगवाने को कहा। पटवारी ने पीड़ित से जांच पत्र लगवाने के बदले उसे 4000 रूपये रिश्वत देने को कहा। पीड़ित की इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा पीड़ित की शिकायत पर जांच करवाते हुए पटवारी के विरुद्ध रिश्वत का आरोप सही पाया गया।
जिस पर सतर्कता टीम द्वारा पटवारी को गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप बिछाते हुए आज मंगलवार को पीड़ित को उक्त पटवारी नरेश कुमार सैनी को रिश्वत देने को कहा। जिसपर पटवारी द्वारा आज पीड़ित से सैनीपुराम कालोनी,रूड़की से पीड़ित से 4000 रुपये लिए जाने के दौरान पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के सतर्कता सैक्टर देहरादून पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशो0 अधि0 2018) के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा द्वारा ट्रैप टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
- पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल ,सस्पेंड
हरिद्वार। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गैंडी खाता के
पटवारी रामनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पटवारी एक व्यक्ति के घर जाकर उससे पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा था।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि पटवारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच तहसीलदार हरिद्वार को सौंप दी गई है , जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें