Uttarakhand: यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, 12 की मौत.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास हुआ हादसा
टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री थे सवार
सीएम धामी ने जताया दुख
Rudraprayag Accident News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां यात्रियों से भरा हुआ एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है। छह हेलिकॉप्टर से सात घायलों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।
कुछ लोगों को बचाने के लिए अभियान चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली नोएडा से निकले टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया।
सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ , एसडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी रूद्रप्रयाग को इस घटना की जाँच के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है।
Rudraprayag Accident News



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें