Uttarakhand: वनकर्मियों पर फायरिंग का आरोपी तस्कर गिरफ्तार
एक बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद
Udham Singh Nagar News- तराई केंद्रीय वन विभाग की पीपल पड़ाव रेंज में वन कर्मियों पर हुई गोलीबारी प्रकरण में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 12 बोर की बंदूक व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
सोमवार को गोलीकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि छह सितंबर की शाम को पीपल पड़ाव वन रेंज के जंगल में सागौन की लकड़ी काटे जाने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली थी। जब मौके पर रेंज अधिकारी रूप नारायण गौतम, वन दरोगा हीरा सिंह और वन आरक्षी सुभाष शर्मा व कमल कुमार पहुंचे तो वन तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें चारों वन कर्मी घायल हो गए थे। प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लकड़ी तस्करों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही थी कि आठ सितंबर की रात्रि को सूचना मिली कि कलकती गांव के समीप अब्दुल्ला नगर में गोलीबारी का एक आरोपी देखा गया है। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी की ग्राम हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर निवासी गुरजीत सिंह उर्फ गैजा को दबोच लिया और उसके कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें