उत्तराखंड मौसम – अगले 24 घंटे बरसात संग हिमपात से कड़ाके की ठंड का होगा आगाज , देखें weather update

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बारिश और बर्फबारी से ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज शनिवार को चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि छह नवंबर तक मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।
कड़ाके की ठंड दस्तक देने को तैयार
राज्य में कड़ाके की ठंड दस्तक देने को तैयार है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश और हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में पारा गिरने से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी की संभावना है। ठंड से लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।
यहां बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में हरियाणा, हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होसकता है। इससे उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी की संभावना है।
तापमान
उत्तराखंड में सुबह का औसत तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दोपहर को 26 जबकि रात को 17 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। उच्च हिमालय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें