Uttarakhand: गंगा की लहरों के बीच फंसे तीन युवक , SDRF ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान , Video

देवदूत बने उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवान
देहरादून। ऋषिकेश फूलचट्टी में गंगा नदी की लहरों के बीच फंसे युवकों के लिए देवदूत बने उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवान। एसडीआरएफ ने ऋषिकेश-फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास नदी के बीच फंसे तीन युवकों की जान बचाई है। बीच नदी से सकुशल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
गुरुवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश गुमानीवाला से घूमने आए तीन युवक गोल्फ रैपिड फूलचट्टी के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने देखा कि उक्त तीनों युवक नदी के बीच में फंसे हुए थे और बढ़ते जलस्तर को देखकर काफी घबराए हुए थे व मदद के लिए शोर मचा रहे थे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त युवकों तक पहुंच बनाई व लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से एक-एक कर सुरक्षित रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू किए गए युवकों की पहचान मनीष सेमवाल (25) पुत्र दिनेश सेमवाल, गौरव सेमवाल (21) पुत्र संदीप सेमवाल व शेखर कोटियाल (20) पुत्र भास्कर कोटियाल निवासी अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश के रूप में हुई है। उक्त युवकों ने एसडीआरएफ के जवानों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें