उत्तराखंड (दुखद) घास काटने गई महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत
पुलिस – एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से बरामद किया शव
Chamoli News: उत्तराखंड के जिले से दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है यहां जोशीमठ में हेलंग के जंगल में घास काटने गई एक महिला पैर फिसलने से खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव खाई से बाहर निकाला।
प्राप्त समाचार के मुताबिक सलूड़ निवासी पूजा देवी (32) पत्नी कुलदीप लाल सोमवार को चारा पत्ती लेने के लिए जंगल गई थी। घास काटने समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
स्थानीय निवासी देवी लाल ने बताया कि सूचना पुलिस को दी गई। जोशीमठ थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना से मृतक महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें