उत्तराखंड- (दुखद) दोस्तों संग नदी में नहा रहे दो युवकों की डूबने से मौत , शव बरामद , video
घटना से गांव में छाया मातम , परिजनों में मचा कोहराम
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां गोमती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई बताया जा रहा है पांच युवक चमोली जिले के थराली से यहां बागेश्वर आए हुए थे जिनमें दो की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर घटना से जहां गांव में मातम का माहौल छा गया वही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार को चमोली जिले से दोस्तों के साथ आए युवक और उसके एक दोस्त की नृसिंहचौरा गांव के पास गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में थराली तहसील के तुंगेश्वर लोल्टी गांव निवासी सूरज गुसाईं (28) पुत्र बलवीर सिंह का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने चार साथियों लक्ष्मण सिंह निवासी लोल्टी, नीरज गुसाईं निवासी तुगेश्वर, मनोहर सिंह परिहार निवासी लोल्टी थराली और गब्बर सिंह (28) पुत्र मनवर सिंह निवासी ग्राम पंचायत तुंगेश्वर लोल्टी (थराली) के साथ पूजा करने के लिए नर सिंह मंदिर मैगड़ीस्टेट पहुंचा था।
जिसके उपरांत पांचों गोमती नदी में नहाने के लिए गए। नहाते समय सूरज गुसाईं और गब्बर सिंह गहराई में चले गए। दोनों जब काफी देर तक नदी से बाहर नहीं आए तो तीनों साथियों को अनहोनी की आंशका हुई और उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और नदी में डूबे दोनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवकों केशव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बागेश्वर से पत्रकार गोविंद सिंह मेहता की रिपोर्ट
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें