Uttarakhand: रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 यात्री थे सवार ,Video

पुलिस- एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Uttarkashi Bus Accident News- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आज सुबह-सुबह बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां जखोल से देहरादून जा रही रोडवेज की बस सुनकुंडी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की ओर पलट गई। बस में 28 यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सूचना के बाद पुलिस- एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने 14 घायलों को सीएससी मोरी नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें 6 गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है बाकी अन्य सभी यात्रियों सुरक्षित है।

घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार की सुबह जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या ( यूके 07 पीए-4177) सुनकंडी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर पलट गई। बस में 28 यात्री सवार थे बस को गिरता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई ,गनीमत रही की बस खाई में नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है बस सड़क से नीचे बने चबूतरे पर अटक गई।

सूचना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित करने के साथ ही राहत और बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। बताया बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें