Uttarakhand Road Accident: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी , तीन लोगों की मौत.. दो घायल
पुलिस- एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Almora News- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां लमगड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग पर सुवाखान के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों में वाहन चालक और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे के शिकार लोग पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शव बरामद करने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक हादसा रात करीब 10 का है। वैगनार कार संख्या यूके 05टीए 4577 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी कि लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू कार्य शुरु किया। बारिश के चलते रेस्क्यू कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसलिए रात घंटों रेस्क्यू कार्य चला। काफी मशक्कत के बाद घायल 02 युवकों व 01 बच्चे को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा भेजा गया। वाहन में शामिल एक महिला व एक युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शवों को भी खाई से निकाल लिया गया। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान चालक की भी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया रोड के अचानक धंसने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है। जिस जगह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां रोड धंसी हुई थी।
हादसे के मृतकों की सूची
1- चालक प्रेम कुमार पुत्र हरीश राम (35) निवासी ग्राम डोबरा, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
2- सुनीता देवी पत्नी रवि लाल (33) निवासी वार्ड नंबर 06, कुमौड़ पिथौरागढ़।
3- कु. रजनी पुत्री रविन्द्र कुमार (23) निवासी ग्राम पैकटिया, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
हादसे में घायलों का विवरण
1- आशीष कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार (19) ग्राम पैकटिया, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
2- आरुष कुमार पुत्र रवि लाल (7) निवासी वार्ड नंबर 06, कुमौड़, पिथौरागढ़।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें