Uttarakhand: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार , देखें विजिलेंस की एक और बड़ी कार्रवाई

Patwari arrested for taking bribe ,
Bageshwar News: उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है , विजिलेंस भ्रष्ट अधिकारियों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी क्रम में बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को सतर्कता विभाग की टीम ने 1,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की जानकारी सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर दी थी। विभाग द्वारा की गई जांच के बाद यह मामला सही पाया गया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए ट्रैप टीम का गठन किया गया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने अपनी गांव की जमीन की दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया था, जिसके एवज में पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा ने 2,000 रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता से पहले ही 1,000 रुपये ले लिए गए थे, जबकि बाकी 1,000 रुपये की मांग की जा रही थी। उक्त शिकायत पर सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी (नैनीताल) की टीम द्वारा देवेन्द्र सिंह बोरा, हाल पटवारी, पट्टी नंदीगॉव,तहसील काफली गैर, जनपद बागेश्वर को दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को कठपुडछिना पटवारी कार्यालय, जनपद बागेश्वर में शिकायतकर्ता से रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल विजिलेंस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके आवास की तलाशी ली जा रही है ,अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
घूसखोरी की टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
विजिलेंस ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा यदि राज्य के सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी /कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन में रिश्वत की मांग की जा रही है या उसके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 में शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिस पर विजिलेंस तुरंत कार्रवाई करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें