Uttarakhand News: शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच साल तक दुष्कर्म

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
Udham Singh Nagar- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी युवक ने रिश्ता तय होने के बाद तक 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद शादी से मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित उसके परिजनों पर भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस को तहरीर में पीड़िता ने बताया कि परिवारों की सहमति से उसका करीब पांच साल पहले वार्ड 13 निवासी ऋतिक के साथ रिश्ता तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद दोनों ही परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना चल रहा था लेकिन युवक और उसके परिजन कोई न कोई बहाना बनाकर शादी को टाल रहे हैं। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ घर के अलावा बनबसा और टनकपुर के होटल व लॉज में शारीरिक संबंध बनाए। अब वह विवाह से इन्कार कर रहा है। उसने कहा कि ऋतिक दहेज में घर और कार मिलने पर ही शादी करने की बात कह रहा है। उसने युवक पर बीती तीन नवंबर को घर में आकर तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया।
उसने युवक के परिजनों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने 15-20 दिनों में दोनों का विवाह कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह फिर टालने लगे। युवक ने कोचिंग सेंटर में पत्नी बताकर उसका दाखिला कराया लेकिन छह मार्च 2025 को जब उसने युवक से विवाह न करने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गया। इसके बाद उसे पता चला कि युवक का विवाह उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दिया है। आरोप लगाया कि कानूनी कार्रवाई करने पर युवक उसे वीडियो इंटरनेट में वायरल करने की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने आरोपी ऋतिक, उसकी माता व्रेशा देवी पिता रमन लाल, बहन ज्योति, बीनू, भाई दीपक, बहनोई मनोज, सोनू, भाभी राखी, सपना के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें