उत्तराखंड- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , लूट और हत्यारोपी बदमाश को लगी गोली

- काबिंग अभियान जारी ,एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
Haridwar News: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की खबर आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और कांबिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत दिनदहाड़े ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल बदमाशों के बारे में हरिद्वार पुलिस को सूचना मिलने पर कि उक्त घटना से संबंधित कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश से हरिद्वार की तरफ आ रहे हैं। जिस पर सीआईयू एवं भगवानपुर पुलिस की सिरचंदी डाडली रोड पर बदमाशों की घेराबंदी करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंकने के फलस्वरुप मंगलवार शाम समय लगभग 7:30 बजे हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने पर सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार उक्त बदमाश रोहित पुत्र रामकिशन निवासी चोली प्लॉट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उक्त ठेकेदार से लाखों की लूट और हत्या के मामले में शामिल एवं वांछित था। पुलिस अन्य की संभावना के दृष्टिगत क्षेत्र में कांबिंग करने में जुटी हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु अधीनस्थों को निर्देशित दिए हैं समाचार लिखे जाने तक कांबिंग अभियान जारी था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें