उत्तराखंड – मौसम विभाग की भविष्यवाणी , इन 11 जिलों में 11 सितंबर तक बरसेंगे बादल ,यलो अलर्ट जारी

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 11 सितंबर तक भविष्यवाणी करते हुए प्रदेश के 11 जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 8 सितंबर से 11 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 7 सितंबर बृहस्पतिवार को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जिलों में कहीं- कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। Uttarakhand Weather Update
8 सितंबर से 11 सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में 8 सितंबर से 11 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर प्रदेश के 11 जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जिलों में कहीं- कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चम्पावत और नैनीताल में 8 से लेकर 11 सितम्बर तक कहीं-‘कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के आसार बताए गए हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। Uttarakhand Weather Update
लगातार बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 08 से 11 सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, मानसून की रफ्तार धीमी होने के चलते अत्यंत भारी बारिश की संभावना नहीं है। Uttarakhand Weather Update











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें