उत्तराखंड- (Job Alert): सेल्स ऑफिसर के 200 पदों पर भर्ती , यहां करें पंजीकरण

Job Alert: सेल्स ऑफिसर के 200 पदों पर भर्ती , यहां करें पंजीकरण
अल्मोड़ा। सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि श्रीराम लाईफ इन्शोरेन्स कम्पनी लि0, अल्मोड़ा द्वारा दिनॉंक 17 अगस्त, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा नियर जनार्दन जोशी आई0टी0आई0 अल्मोड़ा नियर आकशवाणाी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनॉंक 18 अगस्त, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे क्षेत्रीय कार्यालय में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों (बायोडाटा) एवं 02 पासर्पोट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि सेल्स आफिसर के 200 पदों हेतु शैक्षिक योग्यता 12वीं तथा उम्र 25 से 38 वर्ष होनी चाहिए। फ्रन्ट लाईन मैनेजर के 05 पदों हेतु शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा उम्र 25 से 38 वर्ष होनी चाहिए।
कार्य करने के स्थान अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत तथा पिथौरागढ़ है। उन्होंने बताया कि अधिकारी जानकारी हेतु 9412092588 में सम्पर्क कर सकते है। तथा रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण WWW.ncs.gov.in पर कर सकते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें