उत्तराखंड – (हादसा ) अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन , चालक की मौत ,दो घायल

पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां चकराता से सेब लेकर चला पिकअप वाहन कोरवा बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पिकअप में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेब से लदा एक पिकअप वाहन कोरूवा- क्वारना मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया की डॉक्टर सरिता ने बताया कि बीते देर रात 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को हॉस्पिटल लाया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस के मुताबिक सेब से लदा पिकअप वाहन विकासनगर की ओर जा रहा था। कोरूवा गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। हादसे में दिनेश पुत्र स्व जगरू दास निवासी कालसी ग्राम सकनी की मौत हो गई, जबकि हादसे में सुनील और राकेश कुमार निवासी कालसी घायल हो गए जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सहिया अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें