उत्तराखंड- यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की दर्दनाक मौत , कंडक्टर घायल

- दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया ,घायल को अस्पताल में कराया भर्ती।
Haridwar News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक डंपर चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि क्लीनर बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे भगवानपुर लालवाला निवासी डंपर चालक गययुर और परिचालक तालिब निवासी मनुबास माधोपुर के पास डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचे थे। गयूर ने मिट्टी उतारने के लिए हाइड्रोलिक उठाई तो डंपर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे डंपर में आग लग गई और गयूर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिचालक तालिब गंभीर रूप से झुलस गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालिब को अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें