उत्तराखंड: पेंटागन मॉल में लगी भीषण आग ,मचा हडकंप- फायर ब्रिगेड ने पाया काबू- देखें वीडियो

- मॉल के ऊपरी हिस्से में स्थित बार और रेस्टोरेंट आग की लपटों में हुआ खाक , शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है अग्निकांड की वजह
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आ रही है यहां हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित सबसे बड़े मॉल पेंटागन में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी अफरा-तफरी मच गई मॉल के ऊपरी हिस्से में स्थित बार व रेस्टोरेंट आग की चपेट में आकर खाक हो गए।
आग की सूचना पर तुरंत पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को मॉल के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका, लेकिन दोनों बार व रेस्टोरेंट तब तक जलकर पूरी तरह साफ हो गए थे। इस घटना में किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फायर विभाग के अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें