Uttarakhand: पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन, धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे बंद
पिथौरागढ़। Pithoragarh Landslide- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ जिले में धारचूला- तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पर भारी भूस्खलन हुआ है।
शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया है। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यह से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके में निरीक्षण के लिए पहुंची है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है। BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक भी मार्ग नहीं खुला है।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बीआरओ सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें