उत्तराखंड रोजगार समाचार: सहकारी बैंकों में 700+ पदों पर बंपर भर्ती की तैयारी , देखें अपडेट

Dehradun , Uttarakhand Govt Job Alert- उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि सहकारी बैंकों में 735 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सहकारी बैंकों में 735 खाली पदों पर जल्द भर्ती के निर्देश दिए। स्प्ष्ट किया कि सभी खाली पदों पर इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
साथ ही राज्य की हर ग्राम सभा में एक सहकारी समिति का गठन किया जाएगा। सहकारिता विभाग की सोमवार को विधानसभा में समीक्षा बैठक हुई। सहकारिता मंत्री ने कहा कि दो बार आईबीपीएस के माध्यम से पारदर्शी तरीके से सहकारी बैंकों में भर्ती हो चुकी है।
अब तीसरी बार भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कुल स्वीकृत 2033 पदों में से 1498 कर्मचारी कार्यरत हैं। 735 पद रिक्त हैं। बैंकों में कर्मचारियों की कमी को खत्म करने को भर्ती शुरू कराई गई है।
ताकि बैंक सुचारू रूप से अपना संचालन जारी रख सकें। समितियों की चल रही एसआईटी जांच को जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए। रावत ने कहा है कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का विजन है कि उत्तराखंड की प्रत्येक ग्राम सभा में एक सहकारी समिति हो।
ऐसे में सभी 7950 ग्राम सभा में सहकारी समिति के निर्माण को जरूरी कदम उठाए जाएं। राज्य में अभी पांच हजार समितियां काम कर रही हैं। 2950 नई समितियों का गठन किया जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें